ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपने जूतों पर फिलिस्तीन के सपोर्ट में स्लोगन लिखे हैं, जिसको वह पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में पहनने जा रहे हैं. देखना होगा कि इससे विवाद हो सकता है कि नहीं.
IND vs ENG: Micheal Vaughan ने दी इंग्लैंड टीम को चेतावनी, बताया भारत में क्यों जीतना होगा मुश्किल
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार उस्मान ख्वाजा पहले टेस्ट मैच में फिलिस्तीन को सपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं. ख्वाजा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रैक्टिस सेशन में स्लोगन लिखे जूते पहने हुए नजर भी आ चुके हैं.
इसमें उनके जूतों पर 'सभी का जीवन समान है', और 'स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है' जैसे स्लोगन लिखे थे. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल में भी एक फिलिस्तीन समर्थित मैदान में विराट कोहली का पास पहुंच गया था.