पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसको लेकर महान क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे और उन्होंने शाहीन की तीखी आलोचना की है. वसीम अकरम ने टी-20 की तुलना में टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर जोर देते हुए 'फॉक्स क्रिकेट' पर निराशा व्यक्त की.
वसीम ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम को न्यूजीलैंड में पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और शाहीन कप्तान हैं. लेकिन टी-20 क्रिकेट की किसे परवाह है. मैं समझता हूं कि वो सिर्फ मनोरंजन और बोर्ड को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए है.'
वहीं वकार यूनिस ने शाहीन के फैसले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, 'हम टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए खेलते हैं. हम टी-20 और वनडे के लिए नहीं खेलते हैं. अगर आप टेस्ट क्रिकेट मिस करते हैं क्योंकि आपको आराम दिया जा रहा है, तो मुझे समझ नहीं आता. यह मेरे लिए वाकई चौंकाने वाली बात है, क्योंकि मैं उम्मीद कर रहा था कि वह इस टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे.'