WI vs AUS: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 8 रनों से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की इस जीत के बाद मैदान पर मौजूद कैरेबियाई फैंस के साथ-साथ महान क्रिकेटर ब्रायन लारा भी भावुक हो गए. शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी खिलाड़ी जोश हेजलवुड को जैसे ही आउट करके यह मैच वेस्टइंडीज को जिताया.
कमेंट्री बॉक्स में मौजूद लारा इस दृश्य को देखकर अपने आंसू नहीं रोक सके. इस दौरान उनके साथ कमेंट्री कर रहें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लारा को गले लगा लिया. वेस्टइंडीज की जीत के बाद सिर्फ लारा ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर कार्ल हूपर की भी आंखो से आंसू छलक पड़े. दोनों खिलाड़ियों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 289 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी. वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य के जवाब में कंगारू टीम दूसरी पारी में 207 रनों पर सिमट गई.
IND vs ENG: 190 रनों की लीड के बावजूद पहले टेस्ट में हुई भारत की हार, सीरीज में 1-0 से आगे हुआ इंग्लैंड