AUS vs WI: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल से भी संन्यास लेने के संकेत दे दिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वॉर्नर ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 70 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए वॉर्नर ने कहा, 'जीत हासिल करके खुशीहै. बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था और आपको इसका भरपूर फायदा उठाना होता है. अच्छा और तरोताजा महसूस कर रहा हूं. मैं T20 वर्ल्ड कप खेलना और वहीं अपने टी20 करियर को खत्म करना चाहता हूं.'
चोट के बाद पृथ्वी शॉ की धमाकेदार वापसी, जड़ा ताबड़तोड़ शतक; क्या होगी टीम इंडिया में वापसी?
बता दें कि 37 साल के वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मैच खेला था.