ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच क्वींसलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में कंगारुओं को तीन विकेट से जीत मिली. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज काइल मेयर्स ने एक ऐसा शॉट लगाया, जो काफी वायरल हो रहा है. उनके इस शॉट को फैन्स क्रिकेट के इतिहास का सबसे बेहतरीन शॉट बता रहे हैं.
मेयर्स ने यहां पारी के चौथे ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन की गेंद पर कवर्स के ऊपर से 105 मीटर लंबा छक्का लगा दिया. मेयर्स ने छोटी लेंथ की इस बॉल को बैकफुट पर खड़े होकर ऑफ साइड में कवर की ओर जोरदार शॉट मारा.
'बिना Bumrah के भी टी-20 वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया', इस पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा
भारतीय के दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और मेयर्स की तारीफ की है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी मेयर्स की जमकर तारीफ की है. मेयर्स ने इस मैच में अपनी टीम की तरफ से सबसे अधिक 39 रनों का योगदान दिया था.