Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज ने इतिहास रचते हुए गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. ये जीत वेस्टइंडीज के लिए कई मायनों में खास है क्योंकि इसके लिए उसे 27 साल लंबा इंतजार करना पड़ा है. वहीं पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए घर पर ये पहली हार है.
मुकाबले की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 311 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सभी को चौंकाते हुए 289 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी. वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में 193 रन बनाए और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य दिया.
IND vs ENG: भारत के लिए काल बने ओली पोप, खेली 196 रनों की तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन ही बना सकी और मुकाबले को 8 रनों से हार गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली वहीं वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ गेंद से स्टार रहे जिन्होंने 11.5 ओवर की गेंदबाजी में 68 रन देकर 7 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जोसेफ को प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया. बता दें कि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई.