बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों को देखते हुए कंगारू टीम में चार स्पिनर्स को जगह दी गई है, जिसमें नए चेहरे के तौर पर टॉड मर्फी को मौका दिया गया है.
मर्फी के अलावा, एश्टन एगर, नाथन लायन और मिचेल स्वेप्सन तीन अन्य स्पिनर्स होंगे. पीटर हैंड्सकॉम्ब की भी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है.चोट से उबर रहे कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क को भी 18 सदस्यीय टीम में रखा गया है. वहीं, अनकैप्ड तेज गेंदबाज लेंस मोरिस को भी बैकअप के तौर टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होना है और अंतिम मुकाबला 9 मार्च से खेला जाना है.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: Pat Cummins, Ashton Agar, Scott Boland, Alex Carey, Cameron Green, Peter Handscomb, Josh Hazlewood, Travis Head, Usman Khawaja, Marnus Labuschagne, Nathan Lyon, Lance Morris, Todd Murphy, Matthew Renshaw, Steve Smith, Mitchell Starc, Mitchell Swepson, David Warner.