ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन की वापसी हुई है. इसके साथ ही पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और एश्टन एगर को भी टीम में जगह मिली है.
IPL 2023: फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीकी स्टार Aiden Markram के हाथों में सौंपी SRH की कमान
परिवार के सदस्य के बीमार होने के कारण कमिंस नई दिल्ली में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौट आए थे जबकि एगर को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया.
दूसरी तरफ वॉर्नर कोहनी की चोट के कारण बाकी बचे दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा चोट से उबरने में नाकाम रहने के कारण टेस्ट सीरीज के बीच से स्वदेश लौटे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम जाम्पा.