बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स के विकेटकीपर सैम हार्पर को शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ट्रेनिंग सत्र के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया. हार्पर सिर में चोट लगने के बाद होश में थे और उनकी हालत स्थिर है. उन्हें एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया जहां रात को उनके स्कैन किए जाएंगे.
एमएस धोनी संग हुई 15 करोड़ की धोखाधड़ी, क्रिकेटर ने अपने दोस्त के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
हार्पर के क्लब ने बयान में कहा कि जानकारी मिलने पर वह खिलाड़ी की हेल्थ को लेकर अपडेट देंगे. मेलबर्न स्टार्स ने बयान में कहा, 'आज शाम एमसीजी में ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते समय सैम हार्पर के सिर में चोट लग गई और उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.'
क्लब ने कहा, 'हम चाहते हैं कि आप इस समय उनकी निजता का सम्मान करें. क्लब जानकारी मिलने पर आगे के अपडेट उपलब्ध कराएगा.' इस बीच ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की खबर के अनुसर हार्पर 'क्रॉस-बैट' शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे जब गेंद उनकी ठोढ़ी पर लगी जिससे बड़ा कट लग गया.