IND-W vs AUS-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 3 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया 8 विकेट गंवाकर 255 रन ही बना सकी. भारत की तरफ से ऋचा घोष ने 96 रनों की शानदार पारी खेली.
हालांकि, ऋचा का विकेट इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. ऋचा के अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 और स्मृति मंधाना ने 34 रन बनाए. जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और यास्तिका भाटिया सस्ते में पवेलियन लौट गई. वहीं इससे पहले भारत की दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. हालांकि इस मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर भारत पर हावी रही.
ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करे तो फीबी लिचफील्ड (63) और एलिस पेरी (50) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 250 का स्कोर पार करने में सफल रहा. पहली पारी में जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 180 रन था, तो 250 रन का स्कोर मुश्किल से बनता दिख रहा था.लेकिन अलाना किंग, एनाबेल सदरलैंड, और जॉर्जिया वेयरहैम ने अहम पारियां खेलकर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.