AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को 79 रन से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा भी जमाया. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 317 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 237 रन पर ही सिमट गई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 5 और मिचेल स्टार्क ने कुल 4 विकेट झटके. इन दोनों गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. इस मुकाबले में कुल 10 विकेट लेने वाले पैट कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे. जबकि पाकिस्तान की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई थी. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 54 रन की बढ़त बनाने में सफल रही थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन स्मिथ और मार्श की शानदार पारी की बदौलत कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 262 रन बनाए थे. ऐसे में पाकिस्तान टीम को जीतने के लिए कुल 317 रनों का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 237 रन के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम से जुड़ेंगे Avesh Khan, मोहम्मद शमी की लेंगे जगह