AUS vs WI Test: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे ही दिन 10 विकेट से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज द्वारा पहली पारी में बनाए गए 188 रनों के जवाब में कंगारू टीम ने पहली पारी में 283 रन बनाकर कुल 95 रनों की बढ़त हासिल की थी.
वहीं, कैरिबियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 120 रनों पर ही ढेर हो गई और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को मिले 26 रन के लक्ष्य को टीम ने बिना विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में 119 रनों की शानदार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने गेंद से काफी अहम भूमिका निभाई. हेजलवुड ने पहली पारी में जहां 4 विकेट हासिल किए तो दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाते हुए कंगारू टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई.
दोनों टीमों के बीच अब इस सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले को जहां ऑस्ट्रेलिया टीम जीतकर मैच और सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी. वहीं वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी.
बाबर-रिजवान की जोड़ी तोड़ने वाले फैसले पर भड़के रमीज राजा, टीम मैनेजमेंट को सुनाई खरी-खोटी