IND vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में 79 रनों से हराते हुए जीत दर्ज की. इसके साथ ही कंगारू टीम ने अपना चौथा खिताब भी जीता. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिले 254 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 174 रनों पर सिमट गई. जिसके चलते टीम इंडिया का छठी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया.
भारत की तरफ से मुरुगन अभिषेक 42 रन और आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा भारत का कोई खिलाड़ी 25 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. जिसका नतीजा यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच और खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महली बियर्डमैन और राफ मैकमिलन ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके.
भारत की बल्लेबाजी इस मुकाबले में बहुत ही सामान्य सी रही. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान उदय सहारन (8) और मुशीर खान (22) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके अलावा बल्ले से अपना जलवा बिखेरने वाले सचिन धास भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए.
इस टूर्नामेंट में भारत लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रहा था. हालांकि, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया पर हावी रही और भारत ने यह मैच गंवा दिया.ऑस्ट्रेलिया ने 14 साल बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले कंगारू टीम ने 1998, 2002 और 2010 में खिताब जीता था. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह जीत काफी मायने रखती है.
चेन्नई ओपन चैंपियन बने Sumit Nagal, फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर एटीपी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग