आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अभी तक अपनी मां के निधन के सदमे से उबर नहीं सके हैं और उन्होंने कहा है कि जब उनकी मां इलाज करा रही थीं, ऐसे में टेस्ट सीरीज के लिये भारत जाना उनके जीवन का सबसे कठिन समय था.
कमिंस की मां मारिया का पिछले साल कैंसर के कारण निधन हो गया था. कमिंस ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'मैं जब हवाई जहाज में बैठ रहा था तभी मुझे पता था कि कुछ सप्ताह में लौटना पड़ेगा. उस समय में दूर जाना मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था. जब भी मैं बाहर जाता तो मुझे लगता कि घर पर समय बिताने के बजाए मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं. लेकिन मेरे माता पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला.'
WPL 2024: एलिस पैरी ने जड़ा तूफानी छ्क्का, कार का शीशा हुआ चकनाचूर तोड़ डाला कार का शीशा
कमिंस ने आगे कहा, 'उस समय जितने भी समय मैं भारत में था, मेरा मन घर पर ही लगा रहा.'