Australia Updated Squad T20 Series: भारत के खिलाफ 5 टी20 मैचों की जारी सीरीज में फिलहाल 2-0 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज के बचे बाकी 3 मैचों के लिए अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव किया है.
आखिरी तीन टी-20 मैचों के लिए कंगारू टीम ने ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा जैसे सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया है. जबकि इन मैचों के लिए टीम में जोश फिलिप, बेन मैक्डरमैट, बेन डाउरिश को शामिल किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने से टीम इंडिया सिर्फ एक मैच दूर है, ऐसे में कंगारू टीम का स्क्वाड में किया गया यह बदलाव सीरीज के बचे इन 3 मैचों को रोमांच और भी बढ़ाने वाला है. जिसकी वजह यह है कि अब इस बदलाव के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम काफी बदल गई है.
Hardik Pandya ने क्यों छोड़ा Gujarat Titans का साथ? खुद टीम के डायरेक्टर ने बताई इसकी वजह
सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में टीम इंडिया के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे. लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों का जोश कंगारूओं के अनुभव पर ज्यादा भारी साबित हुआ. ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया टीम हुए इस बदलाव के चलते दोनों टीमों में मुकाबला और ज्यादा रोचक हो गया है.
अपडेटेड ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट और केन रिचर्डसन।