नागपुर टेस्ट के पहले दिन बैकफुट पर रही कंगारू टीम ने अपना डर्टी गेम खेलना शुरू कर दिया है.मेहमान टीम के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ने वाले जडेजा पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बॉल टेंपरिंग का घिनौना आरोप लगा डाला है.
IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में आर अश्विन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दिग्गज अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जड्डू सिराज से कुछ पदार्थ लेते हुए अपने हाथ पर मलते हुए नजर आ रहे हैं.अब जरा सी बात का बतंगड़ बनने की कंगारू मीडिया की पुरानी आदत रही है और इस मामले में भी उन्होंने जडेजा पर आरोप लगाकर यही किया है.
टेस्ट के पहले ही दिन पनपे इस विवाद पर टिम पेन और पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ सुर से सुर मिलते दिखाई दिए हैं. लगभग पांच महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे जडेजा के आगे पहली पारी में कंगारू बल्लेबाज पानी मांगते नजर आए और भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने स्मिथ-लाबुशेन समेत पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.