U-19 World Cup final: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. कंगारू टीम की तरफ से हरजस सिंह ने सर्वाधिक 55 रन की पारी खेली.
हरजस के अलावा कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन खिलाड़ी 40 का स्कोर पार करने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे. जिसका नतीजा यह रहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में सफल रहा. भारत की तरफ से राज लिंबानी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. राज के अलावा नमन तिवारी ने 2 विकेट लिए.
भारत के लिए छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने का यह मौका है. टीम इंडिया अब तक सबसे ज्यादा बार 5 बार इस कप को अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में उदय सहारन की कप्तानी में युवा भारतीय ब्रिगेड फिर एक बार अपना परचम लहराना चाहेगी. वहीं, इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो बार आमना-सामना हो चुका हैं. जिसमे टीम इंडिया ने दोनों ही फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
IND VS ENG: तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की बढ़ी टेंशन, स्टार स्पिनर हुआ पूरी सीरीज से बाहर