WTC Final: द ओवल में खेले जा रहे WTC फाइनल में ट्रेविड हेड भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. ट्रेविस हेड ने महज 106 गेंदों में अपना छठा टेस्ट शतक पूरा करते ही इतिहास के स्वर्णिम पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
'आपको वो चीजें करनी होती हैं जो...', अश्विन को प्लेइंग XI में शामिल ना करने पर बोले रोहित शर्मा
ट्रेविस हेड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले WTC फाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी उस मैच में किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से शतक नहीं निकला था.