ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा वीजा में देरी के चलते बुधवार को अपने साथियों के साथ भारत रवाना नहीं हो पाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ख्वाजा के बिना ही भारत के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज के लिए रवाना हो गई.
सैमसन-बुमराह की चोट को लेकर आया ताजा अपडेट, जानें कब तक वापसी कर पाएंगे दोनों खिलाड़ी
ऐसा होने के बाद ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैं अपने भारतीय वीजा का इंतजार कर रहा हूं.' बता दें कि पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 56 टेस्ट, 40 वनडे और नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
ख्वाजा को सोमवार को ऑस्ट्रेलिया का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. इस अवॉर्ड का नाम दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के नाम पर रखा गया है.