दिल्ली में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम चारों खाने चित हुई और भारत ने 6 विकेट से मैदान मारा. मैच को महज तीन दिन में खत्म करके रोहित एंड कंपनी ने 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा को जीत का तोहफा दिया. हालांकि, सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि मेहमान टीम ने भी पुजारा के 100वें टेस्ट मैच को स्पेशल गिफ्ट के साथ यादगार बनाया.
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कंगारू कप्तान पैट कमिंस पुजारा को सभी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स द्वारा साइन की गई जर्सी गिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, पुजारा 100वें टेस्ट में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और पहली पारी में जीरो और दूसरी इनिंग में नाबाद 31 रन बनाकर लौटे.