एरोन फिंच, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया, ने T20I प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा दिया है.
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान फिंच ने पिछले साल वनडे से संन्यास ले लिया था. 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले 36 वर्षीय क्रिकेटर ने 20 ओवर के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रन स्कोरर के रूप में 34.28 के औसत और 142.53 के स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए हैं.
फिंच ने एमसीजी में पत्रकारों से बात करते हुए यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि क्योंकि उन्हें लगता है कि वह टी20 विश्व कप 2024 में नहीं खेल पाएंगे और अब पद छोड़ने का सही समय था. फिंच ने कहा कि पहला टी20 खिताब और 2015 का वनडे विश्व कप जीतना उनकी सबसे यादगार यादें हैं.
'T20 विश्व कप किसी भी चीज से ज्यादा महत्वपूर्ण', WPL ऑक्शन से पहले बोलीं कप्तान Harmanpreet