AUS vs PAK Test: ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी है कि वॉर्नर को उनकी खोई हुई बैगी ग्रीन कैप वापस मिल गई है. पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी के मैदान पर खेले जा रहा तीसरा टेस्ट मैच वार्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच है. ऐसे में इस आखिरी टेस्ट के बीच मिली उनकी कैप से वॉर्नर काफी खुश है.
वॉर्नर ने इस खुशी को अपने फैंस के बीच शेयर करते हुए कहा, "सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्न और राहत महसूस कर रहा हूं कि मेरे बैगी ग्रीन्स मिल गए हैं, जो बहुत अच्छी खबर है. मैं इसे ढूंढ़ने में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद और मैं बेहद आभारी हूं. एक क्रिकेटर ही जानता है कि उसकी कैप कितनी खास है और मैं इसे जीवन भर संजो कर रखूंगा.”
बता दें कि 2 जनवरी को वॉर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि मेलबर्न से सिडनी जाते वक्त उन्होंने अपने लगेज में एक छोटा बैकपैक रखा था, जो गायब हो गया है. वॉर्नर ने बताया था कि इस बैकपैक में उनकी बैगी ग्रीन कैप थी. अपने आखिरी टेस्ट मैच से पहले वॉर्नर ने यह खास तौर से अपील की थी कि जिसने भी उनका बैकपैक लिया है, वह उनका सामान लौटा दें.
IND vs SA 2nd Test: 'कौशल से ज्यादा भाग्य की जरूरत...' प्रोटियाज कोच ने हार कही बड़ी बात