ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने चेन्नई में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग को लेकर चिंता व्यक्त की है. वार्नर ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इस तूफान के कारण बिगड़ते हालातों की वीडियो शेयर की है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए वार्नर ने लिखा, "वे चेन्नई में जारी बाढ़ से प्रभावित हुए इलाकों को लेकर बेहद चिंतित हैं. वार्नर ने इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. वार्नर ने लोगों से सुरक्षित रहने और ऊंचे स्थानों पर रहने के लिए भी कहा है. उन्होंने आगे इस बात का भी जिक्र किया कि आइए हम जहां भी संभव हो सके सपोर्ट करने के लिए एक साथ आएं."
डेविड वॉर्नर के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे है. वार्नर से एक दिन पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी महीश तीक्षणा ने इस बाढ़ की तबाही को लेकर दुःख जताया था. बता दें कि इस बाढ़ के चलते लोगों को काफी नुकसान हुआ है. चेन्नई शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. हालांकि, राहत-बचाव का कार्य लगातार जारी है.
'उनका बॉलिंग एक्शन यूनिक है...', Jasprit Bumrah के लिए Neeraj Chopra की खास सलाह