पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारत को अपनी टेस्ट टीम में सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने का इंतजार नहीं करना चाहिए और इसके पहले ही उनके रिप्लेसमेंट की तलाश शुरु कर देनी चाहिए.
शास्त्री के मुताबिक इस प्रक्रिया को तुरंत शुरू करना चाहिए.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,'थिंक-टैंक और चयनकर्ताओं को बैठकर देखना होगा, एक योजना तैयार करनी होगी. यह देखने के लिए विजन होना चाहिए कि आप अपनी टीम कैसे बनाते हैं.'
उन्होंने इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का उदहारण देते हुए कहा,'ऑस्ट्रेलियाई वर्षों से ऐसा करने में बहुत अच्छे हैं. वे देखते हैं कि वे तीन साल के समय में खुद को कहां देखते हैं. वे टीम से अचानक पांच खिलाड़ियों के चले जाने का इंतजार नहीं करते हैं.'
शास्त्री का कहना है कि युवाओं को शामिल करने से उनके विकास में तेजी आएगी क्योंकि विचारों और ज्ञान का निरंतर आदान-प्रदान होगा.
'ट्रेविस हेड की बैटिंग में दिखती है गिलक्रिस्ट की झलक,' जाफर ने की कंगारू बल्लेबाज की जमकर तारीफ