भारतीय खेमे के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. बीमार चल रहे तेज गेंदबाज आवेश खान एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है. आवेश की जगह पर स्टैंड बाय में मौजूद दीपक चाहर को टीम में शामिल कर लिया गया है.
बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि आवेश को बुखार है और उसके साथ ही उनको साइनस बीमारी की भी समस्या सामने आई है, जिसके चलते आवेश को टूर्नामेंट को बाहर होना पड़ा है. आवेश का प्रदर्शन भी हालांकि टूर्नमेंट में निराशाजनक रहा और हांगकांग के खिलाफ उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 53 रन लुटाए थे.