इंदौर टेस्ट को जीतकर इतरा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहमदाबाद में हाल बेहाल होगा. अश्विन और जडेजा की फिरकी पर अबतक नाचने वाले कंगारू बल्लेबाजों के लिए अहमदाबाद में अक्षर पटेल काल बनेंगे. यह हम नहीं, बल्कि अक्षर के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बेमिसाल आंकड़े बोल रहे हैं.
'चैंपियन प्लेयर हमेशा ढूंढ लेते हैं रास्ता', खराब फॉर्म से जूझ रहे Kohli को मिला रिकी पोंटिंग का साथ
अक्षर ने इस मैदान पर अबतक दो मैच खेले हैं और कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं.साल 2021 में भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दो मैचों में से एक में 11 तो दूसरे में 9 विकेट अपने नाम किए थे.यानी अगर आंकड़ों की मानें तो 'बापू' जडेजा-अश्विन को खेलने की तैयारी कर रहे कंगारू बल्लेबाजों के लिए वो सरप्राइज पैकेज साबित हो सकते हैं, जिसके दर्शन अबतक मेहमान टीम को नहीं हुए हैं.