T20 प्रारूप में दुनिया की बेहतरीन सलामी जोड़ियों में से एक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में विपक्षी टीम को धूल चटा दी. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इन दोनों ने 19.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई.
बाबर ने जहां 66 गेंदों में नाबाद 110 रनों की पारी खेली वहीं मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाए. दोनों की पहले विकेट के लिए 117 गेंद में 203 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली और इसी सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. इस जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले साल के अपने 197 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा है.
टीम इंडिया की हार के बाद Suryakumar Yadav ने दिया खुश होने का मौका, Babar Azam को लगा झटका
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी T20I में 2 हजार रन बनाने के मुकाम से महज 71 रन दूर है. T20 प्रारूप में इस मुकाम को हासिल करने वाली यह विश्व क्रिकेट की पहली जोड़ी होगी.