पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. बाबर एक के बाद रिकॉर्ड को ध्वस्त करते जा रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में बाबर ने शतक जड़ने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 हजार भी पूरे कर लिए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज 228 पारियां खेलीं. इसके साथ ही बाबर ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को इस मामले में पीछे भी छोड़ दिया है.
कोहली और स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 232 पारियां ली थीं. बाबर पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज 10,000 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. ओवरऑल बाबर आजम सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंचे हैं. इस लिस्ट में टॉप पर विव रिचर्ड्स का नाम है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन महज 206 पारियों में पूरे किए थे.