एशिया कप 2022 के पहले मैच में ही टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से होनी है. इस महामुकाबले में हर किसी की निगाहें तीन बल्लेबाजों पर रहने वाली है और उनका नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम है. यह दोनों टीमें जब भी आपस में खेलतीं हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है और रिकॉर्ड की बौछार होती है. एशिया कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड को बाबर आजम से बड़ा खतरा होने वाला है.
टीम इंडिया के लिए बजी खतरे की घंटी, शाहीन अफरीदी की जगह आया 150 की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले बॉलर
दरअसल, टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के बाद सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड हिटमैन के नाम है. रोहित ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कुल 27 फिफ्टी जड़ी है. वहीं, बाबर के नाम इस समय 26 अर्धशतक हैं और वह एक फिफ्टी लगाने पर रोहित की बराबरी कर लेंगे तो दो अर्धशतक लगाने के साथ ही भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ देंगे.
बाबर से कोहली को भी खतरा रहने वाला है. अगर पाकिस्तान के कप्तान का एशिया कप बेहतरीन रहता है तो वह विराट के 30 फिफ्टी के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर सकते हैं.