पाकिस्तान टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम किसी एक फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ धो सकते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जल्द होने वाली रिव्यू मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें बाबर की कप्तानी और टीम के प्रदर्शन का भी एनालिसिस किया जाएगा.ईएसपीयन क्रिकइंफो की खबर की मानें तो टीम मैनेजमेंट स्प्लिट कैप्टेंसी पर भी विचार कर सकती है.
बता दें कि बाबर आजम पाकिस्तान के पहले कप्तान हैं, जिनको अपनी धरती पर लगातार चार टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान टीम का हाल बेहाल रहा था और जैसे-तैसे टीम मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही थी.
साल 2022 में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों भी टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर बाबर ने अबतक 66 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें से 40 में टीम को जीत हाथ लगी है, जबकि 21 मैचों में टीम ने हार का मुंह देखा है.