एशिया कप 2023 से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान वे वर्ल्ड क्रिकेट में अपने दबदबे को साबित किया है. श्रीलंका में आयोजित 3 मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को 3-0 से शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान टीम वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर आ गई है.
पाकिस्तान ने सीरीज के आखिरी मैच में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को करारी शिकस्त दी और 59 रन से जीत दर्ज की. मोहम्मद रिजवान के 67 रन और कप्तान बाबर आजम के 60 रनों की पारी के बदौलत पाक ने निर्धारित 50 ओवरों में 268 रनों का स्कोर बनाया था.
यो-यो स्कोर में Shubman Gill ने Virat Kohli को पछाड़ा, जानकार हो जाएंगे हैरान
जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 48.4 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई. शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए जबकि शादाब खान ने 3 विकेट झटके. अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 37 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली.