बाबर आजम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बाबर को दोबारा पाकिस्तान के टी20 और वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है. खबरों की मानें तो PCB के अध्यक्ष ने चयन समिति की सिफारिश के बाद बाबर को दोबारा से ये जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि वर्ल्डकप 2023 में पाक टीम को मिली हार के बाद बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है. बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को T20I कप्तान और शान मसूद को टेस्ट कप्तान बनाया गया था.
Video: कश्मीरी बच्ची की ताबड़तोड़ बैटिंग के फैन हुए सचिन तेंदुलकर, वीडियो शेयर कर लिखी ये बात
शाहीन ने सिर्फ 5 टी20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया. पीएसएल में उनका प्रदर्शन खराब रहा जिसके चलते उन्हें कप्तानी से हटाकर फिर से बाबर को कप्तान बनाने का फैसला किया गया.