पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पीसीबी में बदलाव और पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किए जाने से बाबर के लिए चीजें और खराब हो गई है.
हाल ही में जब इस 28 वर्षीय कप्तान को एक प्रेस कांफ्रेस में यह बोला गया कि उनसे कप्तानी छिन सकती है, तो उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया. पत्रकार ने कहा कि टीम पर बाबर की पकड़ कमजोर होती जा रही है और दोस्ती-यारी का सिलसिला खत्म होता जा रहा है. इस पर बाबर ने तपाक से जवाब दिया, 'कौन दोस्त?'
उन्होंने आगे कहा,'सर, आपको ही पता होगा कि कप्तानी किसके हाथ में जा रही है. मुझे इसकी परवाह नहीं है. मेरा काम फील्ड में परफॉर्म करना और अपनी टीम को भी परफॉर्म कराना है.'
थमने का नाम नहीं ले रहा Najam Sethi और ACC के बीच का विवाद, स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं PCB चीफ