पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के बाद ताजा आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में भारत को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के अब टेबल में 106 अंक हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने से पहले, बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम 102 अंकों के साथ 5वें और भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था. लेकिन कैरिबियाई टीम पर 3-0 से बड़ी जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान को 4 महत्वपूर्ण अंक मिल गए जिससे वो भारत से एक अंक आगे हो गया.
संन्यास के बाद इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी की टेस्ट में हुई वापसी, जानें किसके कहने पर लिया फैसला
बता दें कि न्यूजीलैंड 125 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर काबिज है, इसके बाद 124 अंकों के साथ इंग्लैंड और 107 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया है. भारत अब 5वें नंबर पर है और उसके पास इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाले वनडे मैच जीतकर रैंकिंग में ऊपर चढ़ने का मौका होगा.