Inzamam on Harbhajan Singh: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी इंजमाम उल हक को लताड़ लगाई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमे इंजमाम ने दावा किया कि हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से मिलने के बाद इस्लाम अपनाने के करीब थे.
वायरल वीडियो में इंजमाम यह कहते नजर आ रहे हैं कि, 'पाकिस्तान में खिलाड़ियों ने नमाज पढ़ने के लिए अलग कमरा बनाया था. जहां इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान के साथ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी जाते थे. वो नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे.'
इंजमाम ने आगे कहा मौलाना तारिक जमील से अनजान हरभजन एक दिन मुझसे बोले, 'ये जो आदमी(मौलाना) है न मेरा दिल करता है मैं इसकी बात मान लूं.'
इस बात को हरभजन सिंह ने बकवास बताते हुए लिखा, 'ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गर्व है और सिक्ख होने पर भी. ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं. '