BAN vs AFG: बांग्लादेश ने शनिवार को अफगानिस्तान को 546 रन से हराकर रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज की है. ये जीत रनों के लिहाज से भी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत है वहीं 21वीं सदी की ये सबसे बड़ी जीत है.
बांग्लादेश के तस्कीन अहमद 4-37 के शानदार आंकड़े के साथ उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिसने मेजबान टीम को अफगानिस्तान को केवल 115 रन पर समेटने में मदद की. 662 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष किया और उनकी पूरी टीम महज 115 रनों पर सिमट गई.
तस्कीन के गेंदबाजी नेतृत्व में अफगानिस्तान ने पूरे मैच में 14 विकेट लिए. वहीं बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन ने दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम के जीत के लिए टोन सेट किया था. वो इस मुकाम को हासिल करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने हैं.
'हमसे ये पूछने का कोई मतलब नहीं...', वर्ल्ड खेलने भारत जाने के सवाल पर बोले नजम सेठी
बांग्लादेश की पिछली सबसे बड़ी जीत 2005 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 226 रन से थी. मीरपुर में बांग्लादेश टीम की ये जीत केवल इंग्लैंड की 1928 में ऑस्ट्रेलिया पर 675 रन की जीत और 1934 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर 562 रन की जीत से कम है.