बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का जादू खूब सिर चढ़कर बोला. अपने करियर का सिर्फ आठवां टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने अपने कारनामे से आर अश्विन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
टीम इंडिया के हेड कोच Rahul Dravid का खुलासा, बताई Virat Kohli की सबसे बड़ी खासियत
उन्होंने बांग्लादेश को पहली पारी में मात्र 150 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई और 40 रन देकर पांच विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने अपनी फिरकी के दम पर मुश्फिकुर रहीम और शाकिब अल हसन जैसे बड़े बल्लेबाजों को शिकार किया. उन्होंने पारी में पांच विकेट झटकने का कारनामा अपने करियर में तीसरी बार किया.
इसके साथ ही अब वह बांग्लादेश में बेस्ट बॉलिंग करने वाले स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2015 में फातुल्लाह में 87 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके अलावा इसी मैदान पर कुंबले ने 55 रन देकर चार विकेट झटके थे. कुलदीप ने गेंद के साथ बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए 40 रनों की अहम पारी खेली और अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया.