बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे में खेल भावना की अनूठी मिसाल कायम की. यहां बांग्लादेश के कप्तान लिट्टन दास ने न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी के खिलाफ मांकडिंग की अपील वापस ले ली और उन्हें फिर से बैटिंग के लिए बुला लिया.
World Cup 2023: Gautam Gambhir का बड़ा दावा, कहा- वर्ल्ड कप में खूब चलेगा Babar Azam का बल्ला
ऐसा होने के बाद बांग्लादेश टीम की जमकर तारीफ हो रही है. यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 46वें ओवर की है. अंपायर ने जब सोढ़ी को वापस बुलाया तो उन्होंने बॉलर हसन महमूद को गले लगा लिया. इस मैच में सोढ़ी ने 35 रनों का योगदान दिया, जिससे उनकी टीम निर्धारित ओवरों में 254 रन बनाने में सफल रही.
सोढ़ी के अलावा न्यूजीलैंड की ओर से विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने 68 जबकि हेनरी निकल्स ने 49 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड को 254 रनों पर सिमटने में खालिद अहमद और मेहदी हसन का अहम योगदान रहा, जिन्होंने तीन-तीन विकेट झटके. इन दोनों के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो जबकि हसन महमूद और नसुम अहमद को एक-एक विकेट मिला.