न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है, जहां उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में चुना गया है. विलियमसन की टी-20 फॉर्मेट में एक साल बाद वापसी हुई है और वह बांग्लादेश के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे.
Rohit Sharma के फैन्स के लिए गुड न्यूज, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगे 'हिटमैन'!
विलियमसन ने आखिरी बार नवंबर 2022 में भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बाइलेटरल सीरीज में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
बता दें कि विलियमसन आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहे. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने वापसी की थी.