बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले मीरपुर की पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने असंतोषजनक करार देते हुए एक डिमेरिट प्वॉइंट दिया है.
आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने अपने आकलन में कहा कि पिच शायद पूरी तरह से तैयार नहीं हुई थी और स्पिनरों की गेंद कभी बल्लेबाजों के कंधे के ऊपर से निकली तो कभी गेंद काफी नीचे रही. न्यूजीलैंड की टीम ने ग्लेन फिलिप्स के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत यह मैच चार विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की थी.
मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था. तीसरे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था. इस मैच का नतीजा 178.1 ओवर के खेल में ही निकल गया. यह मीरपुर का सबसे कम ओवर वाला टेस्ट मैच साबित हुआ जहां इस दौरान 36 विकेट गिरे. यह रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को भेज दी गई है, जिसके पास अब प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का समय है.