बांग्लादेश टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी नासिर हुसैन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन के चलते दो साल के लिए हर तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया है. हुसैन पुणे डेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े आठ व्यक्तियों में से थे, जिन पर 2020-21 अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. ऐसे में हुसैन को 3 आरोपों में दोषी पाया गया, जिसके बाद अब वह 7 अप्रैल 2025 तक के लिए बैन रहेंगे.
हुसैन के खिलाफ पहला आरोप 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक के गिफ्ट की जानकारी डेजिगनेटेड एंटी करप्शन ऑफिशियल को तुरंत देने में विफल होना शामिल है. इसके अलावा नासिर गिफ्ट देने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण देने और इसमें शामिल कैसे हुए, ये भी बताने में विफल रहे. तीसरे आरोप उनका जांच में सहयोग नहीं करने से जुड़ा है.
नासिर हुसैन ने बांग्लादेश टीम के लिए 2011 से 2018 के बीच सभी फॉर्मेट्स में कुल 115 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2695 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए कुल 39 विकेट भी चटकाए. नासिर ने बांग्लादेश के लिए कुल 115 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 19 टेस्ट, 65 वनडे और 31 टी20 मैच शामिल है. इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा नासिर डोमिस्टिक में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब से खेलते हैं.
विराट-अनुष्का को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण, वायरल हो रही तस्वीर