बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने पूरा वनडे वर्ल्ड कप आंखों में दिक्कत के साथ खेला था. क्रिकबज के साथ बातचीत के दौरान बांग्लादेश के कप्तान ने खुलासा किया कि यह दिक्कत उन्हें एक मैच में नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में रही.
IND vs SA: पहले टेस्ट के पहले दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? बारिश डाल सकती है मैच में बाधा
शाकिब तब सुर्खियों में आए, जब वो बीच टूर्नामेंट में बांग्लादेश लौट गए और वहां जाकर अपने बचपन के मेंटॉर नजमुल आबेदीन से मिले थे. इस पर शाकिब ने कहा, 'ये वर्ल्ड कप के एक या दो मैचों में नहीं, बल्कि आंख की दिक्कत पूरे टूर्नामेंट में रही. मुझे बैटिंग में गेंद का सामना करने में दिक्कत हो रही थी.'
उन्होंने आगे बताया, 'जब मैं डॉक्टर के पास गया तो मेरी आंख के रेटिना या कॉर्निया में पानी था. उन्होंने मुझे ड्रॉप दिया और कहा मुझे अपना स्ट्रेस कम करना होगा. मुझे कंफर्म नहीं था कि ये मेरी आंख की समस्या इसी वजह से थी. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद मैंने लंदन में चेक करवाया तो कई स्ट्रेस नहीं था और मैंने कहा कि अभी कोई वर्ल्ड कप नहीं है, इसलिए कोई स्ट्रेस नहीं है.'