हरमनप्रीत कौर के बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान अंपायरिंग की खुलेआम आलोचना करने के बाद बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना ने भारतीय कप्तान पर निशाना साधा है. ऐसा कहा जा रहा है कि हरमनप्रीत ने सीरीज के बाद ग्रुप फोटो के दौरान 'अंपायरों को भी लाओ' चिल्लाया था, जिसके बाद बांग्लादेश टीम भी फ्रेम से बाहर चली गई थी.
हालांकि, सुल्ताना ने हरमनप्रीत के व्यवहार पर सवाल उठाया और सीरीज के अंत की तस्वीर से बाहर निकलने के टीम के फैसले का समर्थन किया.
उन्होंने कहा,'यह पूरी तरह से उसकी समस्या है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक खिलाड़ी के तौर पर वह बेहतर शिष्टाचार दिखा सकती थी. मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) अपनी टीम के साथ रहना सही नहीं लगा. वह सही माहौल नहीं था. इसलिए हम वापस चले गए. क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है.'
बता दें कि तीसरे मैच के टाई हो जाने के बाद सीरीज 1-1 से ड्रॉ हो गया.
बांग्लादेश के खिलाफ खराब अंपायरिंग पर भड़कीं हरमनप्रीत, कहा- हमें ऐसी चीजों के लिए तैयार रहना होगा