बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को 27 अगस्त से खेले जाने वाले एशिया कप से लेकर T20 विश्व कप तक के लिये T20 टीम का कप्तान घोषित किया है. इस बीच बांग्लादेश की टीम एक ट्राईसीरीज खेलने न्यूजीलैंड दौरे पर भी जाएगी.
बीसीबी ने काफी हफ्तों की अनिश्चितता के बाद यह घोषणा की क्योंकि बोर्ड ने शाकिब को बांग्लादेश की ओर से खेलने या एक ‘सट्टेबाज कंपनी’ बेटविनर न्यूज से साझेदारी बनाए रखने में से किसी एक का चुनाव करने को कहा था. शाकिब ने अंत में कंपनी से करार खत्म कर दिया.
गौरतलब है कि जून में मोमिनुल हक के पद छोड़ने के बाद शाकिब को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.