आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 349 का अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके 48 घंटे पहले ही सिलहट में हुए पहले वनडे में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 338 रन बनाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था. इसके अलावा इस मैच में एक और रिकॉर्ड भी बना.
बांग्लादेश के लिए दूसरे वनडे में मुश्फिकुर रहीम ने महज 60 गेंदों में शतक जड़कर बांग्लादेश की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम था जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 63 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
IND vs AUS:'हमें Bumrah के बिना खेलने की आदत हो गई है', 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद बोले Rohit