न्यूजीलैंड की धरती पर बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया. कीवी सरजमीं पर यह बांग्लादेश की टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत है. साथ ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 2017 के बाद न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने वाली बांग्लादेश पहली टीम भी बनी है.
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे 'लॉर्ड' शार्दुल, कई बड़े रिकॉर्ड्स हुए ध्वस्त
टेस्ट के पांचवें दिन इबादत हसन की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 169 रनों पर समेटा. इबादत ने दूसरी इनिंग में छह कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. न्यूजीलैंड से मिले 40 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने महज 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इससे पहले कीवी टीम ने पहली पारी में डेवोन कॉनवे की 122 रनों की शानदार पारी के दम पर 328 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टॉप क्लास प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट इनिंग में 458 रन जड़े थे. टीम की तरफ से कप्तान मोमिनुल हक ने 88 तो लिटन दास ने 86 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली थी.