टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की हेल्थ पर विक्रम राठौर ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि द्रविड़ एकदम फिट हैं और उनको नहीं पता कि उनकी तबीयत खराब होने की खबर किसने फैलाई. बैटिंग कोच ने यह भी बताया कि द्रविड़ टीम के साथ मौजूद हैं.
बता दें कि दूसरे वनडे के बाद कुछ रिपोर्ट्स आई थीं कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया का साथ छोड़कर बैंगलोर लौट गए हैं. खबरों के मुताबिक, द्रविड़ को ब्लड प्रेशर इशू था और इसको लेकर उन्होंने दूसरे वनडे में लगातार शिकायत भी की थी.