टी-20 टीम में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को श्रीलंका के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में टीम से बाहर बैठना पड़ा.जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा भी जमकर फूट पड़ा था. इस बीच, भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर का ईशान और सूर्या को लेकर बयान सामने आया है.
बैटिंग कोच का कहना है कि इन दोनों बल्लेबाजों को टीम से बाहर बैठने के लिए फोर्स नहीं किया गया, बल्कि बाकी खिलाड़ियों के लगातार दमदार प्रदर्शन के चलते उनकी टीम में जगह नहीं बन सकी. राठौर ने कहा कि उनको अपने मौके का इंतजार करना होगा और वह उसके लिए कड़ी मेहनत, जमकर ट्रेनिंग करने के साथ ही हाथ आए चांस को भुनाने में भी सफल हो रहे हैं.