BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स (Melbourne Renegades vs Perth Scorchers) के बीच हुए मैच को रद्द कर दिया गया है. गीलॉन्ग में हो रहे इस मैच को रद्द करने की वजह पिच का सुरक्षित ना होना बताया गया है.
जिसकी वजह पिच पर असमान उछाल का होना था. जिस वजह से पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के सातवें ओवर की पांचवीं गेंद के बाद खेल को रोकने का फैसला किया गया और मैदानी अम्पायर्स ने बातचीत करते हुए इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया.
इस फैसले पर मैदानी अम्पायरों ने कहा, "आखिरी गेंद अस्वाभाविक तरीके से व्यवहार कर रही थी, यह खतरनाक तरीके से व्यवहार कर रही थी और हमें खेल रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा. हमने पिच को देखा, यह खेलने योग्य नहीं लग रही थी, हमने पहले भी इस तरह कि चीजें देखी हैं। हमारे पास कुछ प्रक्रियाएं हैं, कुछ फॉलो-अप हैं, हमने परामर्श किया और अंतिम निर्णय पर पहुंचे."
क्या टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे Rohit Sharma? BCCI सचिव Jay Shah ने दिया बड़ा अपडेट