भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन दे दी है. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले टी-20 में दर्शकों को इजाजत ना मिलने के बाद फिर से भारतीय बोर्ड से गुजारिश की थी.
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आएंगे Shreyas Iyer, टीम ने किया ऐलान
बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ अविशेक डालमिया को ईमेल करते हुए तीसरे टी-20 में दर्शकों के लिए दरवाजे खोलने की परमिशन दी. गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट को इजाजत नहीं दी थी और सिर्फ प्रायोजकों और अधिकारियों को ही मैच के दौरान मैदान पर रहने की परमिशन मिली थी.
हालांकि, बंगाल सरकार ने टी-20 सीरीज के लिए 75 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की अनुमति पहले ही दे दी थी.